कंप्यूटर का विकास क्रम (भाग -II )

1956
MIT रिसर्च के द्वारा शून्य नामक पहला जनरल परपस प्रोग्रामबेल कंप्यूटर ट्रांज़िस्टर के द्वारा बनाया गया।

1958
इस साल जैक किलबी नामक वैज्ञानिक ने इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) बनाया जिसमे स्जिस्टर और कैपिस्टर्स को भी सेमी कंडक्टर पीस के तौर पर इस्तेमाल किया। यह काम टैसास इंस्टूमेंट कंपनी ने किया था।

1959
इस वर्ष IBM कंपनी ने सात हजार सीरीज के मेनफ्रेम कंप्यूटर को बाजार में उतारा। यह कम्पनी का पहला ट्रानिस्टर पर आधारित कंप्यूटर था।

1959
इसी साल रॉबर्ट नॉइस ने इंटीग्रेटेड सर्किट का आविष्कार किया । इसके द्वारा सिलिकॉन सर्किट पर प्रिंटिंग की शुरुआत हुई।

1960
बेल लेब्रोट्रीज ने डेटा फॉन्ट को डिजाइन किया। यह पहला व्यवहारिक मॉडेम था जो कि डिजिटल कंप्यूटर डेटा को एनालॉग सिग्नल में बदलकर टांसमिशन का काम लम्बी दूरी में करता था ।

1960
इस वर्ष PDP-1 नाम का मिनी कंप्यूटर को एक लाख बीस हजार डॉलर में बेचा गया।

1961
डेटामिशन मैगजीन के अनुसार IBM कम्पनी का कंप्यूटर बाजार में 81.2 % भाग पर कब्जा कर चुका था इसी वर्ष IBM ने अपने 1400 सीरीज वाले कंप्यूटर को बाजार में उतारा।

1964
इसी वर्ष सेमोरक्रे के द्वारा CDC 6600 नाम से सुपर कंप्यूटर डिजाइन की गई। यह कंप्यूटर एक सेकेंड में तीन मिलियन निर्देश को क्रियान्वित करता था।

1964
IBM कंपनी ने सिस्टम 360 नाम की कंप्यूटर फैमली को बाजार में उतारने की घोषणा की इस कंप्यूटर के साथ चालीस सहायक उपकरण एक साथ मिलकर कर सकते थे ।इसी साल ऑन लाइन ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग के लिए IBM ने शेयर रिजर्वेशन सिस्टम और अमेरिका एयरलाइंस के लिए रिजर्वेशन नामक सिस्टम सेट किया।

1965
डिजिटल इक्यूपमेंट कॉर्पोरेशन यानी DEC ने PDP-8 नाम से पहला कॉमर्शियल मिनी कंप्यूटर बाजार में पेश किया जिसका सफलतापूर्वक इस्तेमाल हुआ।

1966
इस वर्ष हैल्वेट पैकर्ड अर्थात HP नामक कम्पनी ने जर्नल पर्पज कंप्यूटर के बिजनेस में प्रवेश किया और इसने HP 2115 के नाम से एक कंप्यूटर बाजार में उतारा।

1970
इस साल में कंप्यूटर से कंप्यूटर के बीच कम्युनिकेशन पर ज्यादा जोर दिया गया और डिपार्टमेंट और डिफेंस स्पेसलिस्ट के द्वारा आपर्नेट की स्थापना हुई। जिसने आज हम इंटरनेट के नाम से जानते है। इसमें कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले सेंटाबर्रा और लॉ सेंटर यूनिवर्सिटी का बहुत योगदान रहा।

1971
IBM कंपनी ने सैंजोंश लाइब्रेटरी के तहत 8 इंच की फ्लॉपी डिस्क का अविष्कार किया। इसी साल माइक्रोप्रोसेसर जिसे इंटेल 4.0 के नाम से भी जानते है । 1971 में ही केन्वेक 1 पहला पर्सनल कंप्यूटर भी बनाया गया जिसकी कीमत उस वक्त 750 डॉलर थी।

1972
साल 1972 में एच पी ने एक पी-35 के नाम से एक बहुत ही शुद्धता के साथ गणना करने वाली इलेक्ट्रॉनिक शेड्यूल जिसमे सॉलेड स्टेट मेमोरी की इस्तेमाल किया गया था। 1972
इस साल इंटेल ने 8008 माइक्रोप्रोसेसर को मार्केट में लॉन्च किया। 1972 में ही स्टीप्वांजियक ग्लुबॉक्स के नाम से मुफ्त में फोन करने की सुविधा को बाजार में लॉन्च किया गया।

1973
इस वर्ष मैच डिवाइस के द्वारा ईथरनेट मैथड पर नेटवर्क कनेक्शन को लॉन्च किया गया। 1973 में ही मिक्रेल नामक कॉमर्शियल नॉन किट पर्सनल कंप्यूटर जोकि 8008 नामक माइक्रोप्रोसेसर पर आधारित था उसको बाजार में लॉन्च किया गया।
1973 में ही टी वी टाइपराइटर करके डॉनलेन कास्टर नाम वैज्ञानिक के द्वारा बाजार में अल्फानुमेरिक इन्फॉर्मेशन का डिस्प्ले होता है इस डिस्प्ले के लिए इसमे सामान्य टेलीविजन सेट को प्रयोग किया गया था।


शेष भाग अगले क्रम में.......

Comments