आप अपने लिए एक ब्लॉग कैसे बनाये।
बहुत से मेरे ऐसे मित्र है जो अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते है पर जानकारी के आभाव के कारण वो इस काम को अंजाम नही दे पाते । आज की मेरे आर्टिकल उन्ही के लिए के ब्लॉग को कैसे बनाया जाए।
सबसे पहले मैं आपको कुछ बेसिक बता दूं जो हर एक ब्लॉगर को याद रखनी चाहिए।
"आपकी रुचि जिस चीज में हो आप उसी से रिलेटेड ब्लॉग को बनाये इससे आपको वहां पोस्ट की जाने वाली लेख को लिखने में काफी आसानी होगी"
अपने ब्लॉग बनाते समय एक अच्छे नाम का चुनाव करे जो आपके ब्लॉग से रिलेटड हो साथ से साथ इस बात का ध्यान रखे आपका ब्लॉग किसी दूसरे ब्लॉग के नाम से मिलता जुलता न हो।
दूसरी सबसे बड़ी बात के कभी भी भूल से किसी दूसरे की की गई पोस्ट को कॉपी कर अपने ब्लॉग पर पोस्ट न करे वरना गूगल आपके ब्लॉग पर एडसेंस कभी नही देगा फिर आपके ब्लॉग पर कमाई के सारे रास्ते बंद हो जायेगे। जो भी लिखे खुद से लिखे कोई जल्दबाजी न करे एक दिन में एक ही पोस्ट हो पर खुद की हो
तीसरी बात जब भी कोई पोस्ट लिखे तो उसका टाइटल यूनिक होनी चाहिए जो लोगो आकर्षित करे क्यों लोग सबसे पहले पोस्ट की टाइटल को ही देखते है फिर क्लिक कर के आपकी पोस्ट को पढ़ते है अगर आपका टाइटल ही वीक होगा तो काफी कम लोग आपके ब्लॉग की पोस्ट को पढेंगे । ब्लॉग पर सबसे महत्वपूर्ण चीज होती ट्रैफिक लाना और आपकी पोस्ट ही आपके ब्लॉग की ट्रैफिक को बढ़ाती है इसलिए अपने पोस्ट के टाइटल को ज्यादा से ज्यादा आई कैचिंग बनाने की कोशिस करे ।
लेख में आप फ़ोटो का प्रयोग करे जो HD Quality की हो
अपने ब्लॉग के लिए एक फेसबुक पेज बना ले जो अपने ब्लॉग से कनेक्ट कर दे इसे आपको ही लाभ होगा क्यों ज्यादा से ज्यादा यूजर आपके ब्लॉग की पोस्ट को पढ़ सकेंगे । इन सब बातों को आप याद रखे आप जरूर कामयाब होंगे।
अब मैं आपको ब्लॉग कैसे बनता है ये बता दूं
ब्लॉग होना एक बहुत अच्छी बात है क्योंकि आप यहां अपनी इच्छानुसार कुछ भी साझा कर सकते है।
आपअपनी निशुल्क BlogSpot ब्लॉग साइट बनाने के लिए, BlogSpot.com पर जाएं और अपने Google खाते का उपयोग करके लॉगिन करें। यदि आपके पास Google (gmail) खाता नहीं है, तो आप मुफ्त में एक बना सकते हैं।
पहली बार उपयोगकर्ता के लिए, आपको अपनी Google प्लस प्रोफ़ाइल से पहचान का उपयोग करने का विकल्प दिखाई देगा।
अपने ब्लॉग को नाम दें:
पहली चीज जो आपको करने की ज़रूरत है वह है एक नाम जोड़ें और अपने डोमेन का चयन करें।
अपने व्यक्तिगत नाम को डोमेन नाम के रूप में उपयोग करने से बचें, और इसके बजाय कुछ सामान्य डोमेन नाम का उपयोग करें जिसे आप बाद में एक कस्टम डोमेन के साथ ब्रांड कर सकते हैं।
फिर आप एक ब्लॉग टेम्पलेट का चयन कर सकते हैं (आप इसे कभी भी बदल सकते हैं), और "Create Blog" पर क्लिक करें।
अब आपका ब्लॉग बन गया है, कुछ सेटिंग्स हैं जिन्हें आपको BlogSpot ब्लॉग पर सेट करना होगा ताकि इसका उपयोग करना आसान हो सके।
अब आपको BlogSpot डैशबोर्ड पर जाना हैं जहाँ आप अपने ब्लॉग का बैकएंड देखेंगे। यहां से आप "सेटिंग" पर जा सकते हैं और अपने ब्लॉग की दृश्यता में सुधार के लिए बदलाव कर सकते हैं।
उसके बाद आपके ब्लॉग पर दो चीज को ऐड करनी होगी
1. About Us
2. Contact Us
About Us: Abouts Us में आप अपने या अपने पेज के बारे में type कर सकते है। आपके के पेज पर किस चीज की लेेेख लिखी जाती है उसके बारे में लिखना है ताके कोई भी यूूजर आसानी से ये बात समझ सके की इस Blog पर कौनसी पोस्ट आती है।
Contact Us: यहां पर आपको अपना Gmail link देना होगा या फिर आप अपने फेसबुक का भी लिंक डाल सकते है ताके कोई भी पाठक आपसे सम्पर्क कर सके।
ये दोनों पेज ऐड करने के लिए आपको Dashboard पर मौजूद Page option पर क्लिक करना होगा फिर उसके add new पेज पर जा कर सबसे पहले page title लिखे उसे बाद नीचे दिए text box me आप अपना content add kre इस तरह आप दोनों पेज बना लें । उसमे आपको दो option और भी मिलेंगे delete और edit का ।
उसके बाद आपके ब्लॉग पर दो चीज को ऐड करनी होगी
1. About Us
2. Contact Us
About Us: Abouts Us में आप अपने या अपने पेज के बारे में type कर सकते है। आपके के पेज पर किस चीज की लेेेख लिखी जाती है उसके बारे में लिखना है ताके कोई भी यूूजर आसानी से ये बात समझ सके की इस Blog पर कौनसी पोस्ट आती है।
Contact Us: यहां पर आपको अपना Gmail link देना होगा या फिर आप अपने फेसबुक का भी लिंक डाल सकते है ताके कोई भी पाठक आपसे सम्पर्क कर सके।
ये दोनों पेज ऐड करने के लिए आपको Dashboard पर मौजूद Page option पर क्लिक करना होगा फिर उसके add new पेज पर जा कर सबसे पहले page title लिखे उसे बाद नीचे दिए text box me आप अपना content add kre इस तरह आप दोनों पेज बना लें । उसमे आपको दो option और भी मिलेंगे delete और edit का ।
Five Quick Tips For Change Your Profile On Blogger.
आप अपने बारे में जानकारी अपने पाठकों के साथ अपने ब्लॉगर या Google+ प्रोफ़ाइल से साझा कर सकते हैं।
आप अपने बारे में जानकारी अपने पाठकों के साथ अपने ब्लॉगर या Google+ प्रोफ़ाइल से साझा कर सकते हैं।
- दाएं और दी गयी मेन्यू में Settings पर क्लिक करना है फिर User settings में जाना है।
- वहां आपको User Profile मिलेगा जहां आपको choose a profile type में Blogger और Google+ दो ऑप्शन मिलेगा
- आपको Google+ का चुनाव करना है।
- Right Side दी गयी ,Save settings पर क्लिक कर दें।
- यहां ध्यान एक बात का रखना है कि आप सिर्फ अपनी प्रोफाइल में प्रयोग होने वाली Google+ Id सिर्फ एक ही ब्लॉग में प्रयोग करें।
Comments
Post a Comment