सबसे पहले ये जान लें के आखिर बारकोड होता क्या है?
बारकोड एक अलग अलग चौड़ाई वाली लाइनों की की पट्टी होती है जिसे बारकोड स्कैनर से स्कैन करने पर वो अपनी अंदर छुपी सूचना आप को देती है। आजकल बारकोड का उपयोग व्यापक स्तर से वस्तुओं के खरीदने बेचने और बड़े बड़े स्टॉक को ट्रैक करने के लिए किया जाता है
यदि आप एक छोटे खुदरा व्यपारी है तो आपको बारकोड लेबल एप्पलीकेशन खरीदने की कोई जरूरत नही आप इसे खरीदे बिना अपने गुड्स का बारकोड बना सकते है।
आपको करना ये है के आप अपने विंडोज सिस्टम में बारकोड फॉन्ट इंस्टाल करे।उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल आदि जैसे एप्लीकेसन मुफ्त में बारकोड बना सकते है
नीचे दिए गए टूटोरियल में मैं आपको बताऊंगा बार कॉड कैसे बनाया जाता है।
स्टेप्स:
1. सबसे पहले आपको अपने सिस्टम में 3 of 9 Barcode Font (google पर टाइप करें से ये फॉन्ट आपको आसानी से मिल जाएगा) Downlod करके install करना है।
2. जब से Font पूरी तरह install हो जाये फिर आपको Ms Excel ओपेन करना है।
3. फिर आपको Cell में serial number टाइप करना है। कुछ इस तरह
4.प्रत्येक सीरियल नंबर के बीच 2 नई cell को insert कर लें।
5.सीरियल नंबर के ऊपर उत्पाद का नाम या विवरण टाइप करें
6. नये Cell में सूत्र टाइप करें =CONCONCATENATE ("*", A3, "*") करके Enter Button प्रेस करें।
7. फिर उसे 3 of 9 फॉन्ट में उसे बदल दें।
8. Print करके अब आप इसका उपयोग barcode के रूप में कर सकते है।
Comments
Post a Comment